देहरादून | केदारनाथ से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने विधानसभा में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत कई विधायक मौजूद रहे। शपथ के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को बधाई दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। ऋतु खंडूरी ने आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं करते हुए कहा कि आपके अनुभव का लाभ केदारनाथ विधानसभा सहित विधानसभा सत्र के अवसर पर जनता से जुड़े विषयों पर भी मिलेगा।
इस अवसर पर आशा नौटियाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केदारनाथ का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के आता विधान सभाएं उठाया जाएगा है। इस दौरान उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त किया है।