✍️ सुरक्षा व्यवस्था परखी, दिए जरुरी निर्देश, अराजक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एसएसपी देवेंद्र पींचा ने आज धनतेरस की दृष्टिगत अल्मोड़ा बाजार का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, जबकि एसडीएम जयवर्धन शर्मा व सीओ विमल प्रसाद ने पटाखा बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान कई निर्देश भी दिए गए।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने थाना बाजार, कचहरी बाजार, लाला बाजार, नंदा देवी बाजार, एलआरसाह रोड, माल रोड शिखर तिराहा, टैक्सी स्टैण्ड, केमू स्टेशन, चौघानपाटा आदि स्थानों पर भ्रमण किया और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जगदीश चन्द्र देउपा को संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध/अराजक तत्वों पर नजर रखने को पिकेट, पैदल गश्त, मोबाईल ड्यूटियां बढ़ाने के निर्देश दिये। इस दौरान उनके साथ एलआईयू के इंसपेक्टर मनोज भारद्वाज व अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।
उधर यहां एडम्स मैदान में लगे पटाखा बाजार का आज उप जिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, सीओ विमल प्रसाद व अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र ने संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान व्यापारियों से बात की गई तथा नियमों के तहत ही व्यापार करने के निर्देश दिए गए। पटाखों की दुकानों का जायजा लेते हुए लाइसेंस को चेक किए गए। उन्होंने यहां व्यवस्थाओं को बनाए रखने के संबंधितों को निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, तहसीलदार अल्मोड़ा ज्योति धपवाल समेत अग्निशमन के अधिकारी उपस्थित रहे।