HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: रानीखेत तहसील, ताड़ीखेत ब्लाक, ड्रग फैक्ट्री के निरीक्षण पर पहुंचे डीएम

अल्मोड़ा: रानीखेत तहसील, ताड़ीखेत ब्लाक, ड्रग फैक्ट्री के निरीक्षण पर पहुंचे डीएम

✍️ ब्लाक में योजनाओं की समीक्षा की, आवश्यक निर्देश दिए

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज रानीखेत क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने ताड़ीखेत ब्लॉक का भी निरीक्षण कर पटलों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही विकासखंड के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने मनरेगा, ग्राम्य विकास जैसे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचना ब्लॉक का महत्वपूर्ण दायित्व है, इसलिए इस कार्य को पूर्ण मनोभाव एवं बिना भेदभाव के किया जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसे कार्यों में प्रगति लाई जाए तथा विभिन्न योजनाओं से भी लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए। विभिन्न योजनाओं के कन्वर्जन पर फोकस कर अधिक से अधिक कार्य किए जाएं। आजीविका, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ें।

इस दौरान डीएम ने कॉपरेटिव ड्रग फैक्ट्री रानीखेत का निरीक्षण किया तथा यहां संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां उन्होंने मशीनों, उपकरणों, स्टाफ समेत अन्य जानकारियां प्राप्त की। इसके बाद बाबा हैड़ाखान मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया तथा जनपद की सुख समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात डीएम श्री पाण्डेय ने तहसील रानीखेत का निरीक्षण किया तथा विभिन्न पटलों के अवलोकन के साथ जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, खंड विकास अधिकारी ताड़ीखेत ताराचंद, तहसीलदार हेमंत मेहरा समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments