सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगर के कठायतबाडा निवासी डॉ. सावन कुमार रावत का सरदार बल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर में हेतु चयन हुआ है।
डॉ. सावन की प्रारंभिक शिक्षा महर्षि विद्या मंदिर बिलौना व कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से हुई। उच्च शिक्षा जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पन्तनगर से एमएससी व पीएचडी किया। उसके बाद ग्राफिक इरा डीम्ड यूनिवर्सिटी देहरादून में कार्य किया। उनकी माता श्रीमती कमला रावत लोनिवि में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। उनकी इस उपलब्धि पर विधायक पार्वती दास, सुरेश गड़िया, पूर्व नपा अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, अधिशासी अभियंता संजय पांडे , मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल जोशी, संजय नेगी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, राजेन्द्र टँगड़िया ने खुशी व्यक्त की है