📌 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत सम्मानित
✒️ विधायक प्रमोद नैनवाल ने दी शुभकामनाएं
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। महर्षि वाल्मीकि के प्रगट दिवस पर समाज के लोगों द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। रात्रि जागरण, शोभा यात्रा व विशेष प्रकार के करतब मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।
रानीखेत : महर्षि वाल्मीकि के प्रगट दिवस पर भव्य शोभा यात्रा, दिखाए करतबगत दिवस प्रगट दिवस पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। गांधी चौक पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा तथा ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत को चौधरी रोहित तथा जगदीश, अनिल, बिल्लू द्वारा पगड़ी पहना कर सम्मान किया गया। इधर क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने भी महर्षि बाल्मीकि के प्रगट दिवस पर सभी वाल्मीकि समाज को शुभकामनायें दीं।
गौरतलब है कि यहां हर वर्ष महर्षि का प्रगट दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाता रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। एक दिन पूर्व रात्रि को श्रद्धालुओं द्वारा जागरण रखा गया और फिर सुबह चार बजे प्रातः नगर के मुख्य मार्गों में भजन—कीर्तन के साथ प्रभात फेरी निकाली गई।
उसके बाद गुरुवार को नगर में अलग-अलग क्षेत्र से महर्षि वाल्मीकि समिति के बेड़े निकले। मेले में सुंदर झांकियों तथा कलाक़ारों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में अखाड़ा के बड़े उस्ताद रवि के शागिर्दों ने विशेष कर्तब भी दिखाए।
शोभा यात्रा में रानीखेत शिव मंदिर क्षेत्र का बेड़ा समिति के चौधरी रोहित, बिल्लू तथा जगदीश, नितिन विशाल, हरीश और मालरोड़ बेड़ा समिति के चौधरी सुमन कुमार, मुन्ना लाल, विनोद कुमार, विनोद भार्गव तथा किलघर क्षेत्र से किसन कुमाऱ ने अपनी—अपनी झांकीयों को प्रस्तुत किया। शोभा यात्रा का देर रात वापस वाल्मीकि धर्मशाला पहुंचने पर समापन हुआ।
इधर व्यापार मंडल के महामंत्री संदीप गोयल, छावनी परिषद के एकल सदस्य, महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, मोहन नेगी, पूर्व अध्यक्ष यतीश रौतेला, विनीत चौरसिया, दीपक पंत, भुवन पांडे, संजय पंत तथा विधायक प्रतिनिधि हर्ष पंत ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर शुभकामनाएं दी।