✍️ मॉडलों व उपकरणों के जरिये उत्सुकता से सीखी नई वैज्ञानिक तकनीकें
✍️ प्रधानाचार्य एवं लैब इंचार्ज डा. कपिल नयाल ने दीं विविध जानकारियां
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज विकासखंड ताकुला एवं हवालबाग अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल दड़मिया, जूनियर हाईस्कूल दुगालखोला व जूनियर हाईस्कूल गोपालधारा के 70 विद्यार्थियों का दल 10 शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब में पहुंचा। जहां बच्चों ने बेहद उत्सुकता से विभिन्न वैज्ञानिक तकनीकों को मॉडलों व उपकरणों के जरिये समझा और वैज्ञानिक सोच लेकर बच्चे लौटे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, 3डी प्रिंटिंग की अवधारणा को समझाया एवं हैंड्स ऑन के माध्यम से डेस्कटॉप कटिंग सिस्टम, 3 डी प्रिंटर, टेलिस्कोप, ओसिलोस्कोप आदि से रुबरु कराया।रवि कांडपाल व प्राची साह ने एटीएल के विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडलों स्मार्ट डस्टबीन, मूविंग रोबोट, ड्रोन, ब्लाइंड स्टिक, होम ऑटोमेशन आदि के बारे में बताया। भ्रमण दल में आयी शिक्षिका गीता जंगपांगी ने लैब में हो रहे नवाचारों की प्रशंसा की एवं भ्रमण में आए बच्चों के लिए इसे लाभप्रद बताया। डा. नयाल ने बताया कि अब तक 40 विद्यालयों के विद्यार्थी इस लैब का भ्रमण करके नई तकनीकों को समझ चुके हैं। इस भ्रमण दल में बीआरसी बद्री सिंह भैंसोड़ा, गीता जंगपांगी, इंद्रा मेहता, कलावती मर्तोलिया, उमा आर्या, शोभा देवी, अल्का अधिकारी, नीलिमा, गायत्री बिष्ट एवं राजेंद्र प्रसाद जोशी आदि शिक्षकगण शामिल रहे। विद्यालय के संजय पाण्डे, भगवत सिंह बगड्वाल, योगिता तिवारी एवं प्रीति लोहनी ने लैब भ्रमण में विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान किया।