ट्रक, बस आदि बड़े वाहनों से लग रहा जाम
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
A significant landslide near Kwarab Bridge : अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित डेंजर जोन क्वारब में लगातार पहाड़ से भूस्खलन हो रहा है। दोपहर के वक्त यहां पुन: जाम लग गया और इस बीच पहाड़ से पत्थर गिरने लगे। इस दौरान एक बाइक सवार पत्थरों की चपेट में आने से बाल—बाल बचा।
उल्लेखनीय है एक तरफ दरक रहे पहाड़ और दूसरी ओर नदी में धंस रही सड़क के बीच यहां मार्ग बहुत संकरा हो गया है। यहां बार—बार पहाड़ से पत्थर गिरने व संकरी सड़क होने के चलते जाम लग रहा है। जाम के दौरान ही पत्थर गिरने से एक बाइक सवार भी चपेट में आने से बाल—बाल बचा।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि क्वारब पुल से पहले मार्ग बहुत ही संकरा हो गया है। इस मार्ग पर जबरदस्त खतरा होने के बावजूद प्रशासन ने बस, ट्रक, केंटर आदि भारी वाहनों को गुजरने की छूट दी हुई है। इन बड़े वाहनों के चलते ही रोज जाम लग रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि सड़क ठीक हो जाने तक बड़े वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया जाये। इस मामले में तमाम जन प्रतिनिधियों की चुप्पी भी चर्चा का विषय बनी हुई है।