लालकुआं | मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के तहत उत्तराखंड परिषदीय बोर्ड परीक्षाओं में जिले के प्रत्येक विकास खण्ड से पांच टॉपरों को भारत दर्शन शिक्षा भ्रमण कार्यक्रम में चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विशाल जोशी का चयन हुआ है उक्त चयन पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं व्यक्त की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 2023 में प्रत्येक जिले के प्रत्येक विकास खण्ड के पांच टॉपरों को भारत दर्शन शिक्षा भ्रमण कराने की घोषणा की थी। जिसके तहत विकास खण्ड हल्द्वानी में बिंदुखत्ता के चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी के छात्र विशाल जोशी पुत्र हेमवती नंदन का चयन उक्त कार्यक्रम के लिए हुआ है। उक्त चयन पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने विशाल जोशी को बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया है।
बधाई देने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट, विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह, विद्यालय अध्यक्ष बी सी भट्ट, प्रबंधक बसंत पांडे, एमडी सुनीता पाण्डे व प्रधानाचार्य ललित मोहन कांडपाल सहित विद्यालय परिवार।
अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच वाया क्वारब में रात के समय यातायात प्रतिबंधित, डीएम ने जारी किया आदेश