बागेश्वर: पिण्डारी ग्लेशियर ट्रेकिंग मार्ग के लिए तैयार होगी एसओपी

✍️ जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने पर्यटन, वन व आपदा प्रबंधन को दिए निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनपद का प्रमुख पिंडारी ग्लेशियर ट्रेकिंग मार्ग सुदृढ़ होगा…

पिण्डारी ग्लेशियर ट्रेकिंग मार्ग के लिए तैयार होगी एसओपी

✍️ जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने पर्यटन, वन व आपदा प्रबंधन को दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनपद का प्रमुख पिंडारी ग्लेशियर ट्रेकिंग मार्ग सुदृढ़ होगा और यहां पर्यटन गतिविधियों के बेहतर संचालन के लिए एसओपी तैयार होगी। यह एसओपी पर्यटन, वन और आपदा प्रबंधन विभाग संयुक्त रुप से तैयार की जाएगी। ऐसे निर्देश जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने दिए हैं। श्री भटगांई ने कहा कि पिंडारी ग्लेशियर को देखने कई पर्यटक बागेश्वर आते हैं, इसलिए उनके रुकने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना जरुरी है।

जिलाधिकारी ने कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ ही उसके बेहतर संचालन और उनकी सुरक्षा व आवश्यक इंतजाम को लेकर एसओपी बनायी जाए। जिलाधिकारी ने एसओपी में प्रशिक्षित स्थानीय गाइड को शामिल करने के निर्देश देते हुए कहा कि गैर पंजीकृत गाइड के साथ पर्यटकों को पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक मार्ग पर कतई न भेजा जाए। जिलाधिकारी ने कहा पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन हो इस दिशा में भी तेजी से कार्य किए जाए। जिलाधिकारी ने पिंडारी ग्लेशियर ट्रेकिंग मार्ग पर लोक निर्माण विभाग,पर्यटन और वन विभाग के अतिथि ग्रहों को भी सुदृढ़ करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के प्रमुख ट्रेक मार्गों पर जाने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। ताकि पर्यटक अपना पंजीकरण करा सके। जिलाधिकारी ने पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक मार्ग और प्रमुख पड़ावों पर कचरे प्रबंधन की भी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, ईई लोनिवि एके पटेल, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *