बरेली। इज्जतनगर मंडल के विभिन्न कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों से आरक्षण चार्ट वर्तमान में दो प्रतियों में प्रिन्ट किया जाता है, जिसमें एक प्रति ट्रेन में चल टिकट परीक्षक को दी जाती है और एक प्रति रिकार्ड के रूप में स्टेशन पर स्थित आरक्षण कार्यालय में रखी जाती है। मंडल पर एक नया प्रयोग 10 अगस्त 2020 से प्रारम्भ किया गया है। जिसमें मंडल से प्रारम्भ होने एवं गुजरने वाली समस्त गाड़ियो के आरक्षण चार्ट मात्र एक प्रति में प्रिन्ट किए जायेंगे, जो संबंधित गाड़ी के कार्यरत चल टिकट परीक्षक को कार्य करने हेतु सौंपा जायेगा। अब रिकार्ड प्रति आरक्षण कार्यालय में नहीं रखी जायेगी। आवश्यकतानुसार कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र के सर्वर से डाउनलोड कर प्रिन्ट/अवलोकन किया जा सकेगा। वाणिज्य विभाग के उक्त प्रयास से आरक्षण कार्यालयों में उपयोग किये जाने वाले आरक्षण चार्ट पेपर में से 5,59,910 पेज कागज एवं 5,59,910 पेज कार्बन प्रति का उपयोग कम हो जायेगा, जिससे प्रतिवर्ष लगभग रु. 5.28 लाख (रुपये पांच लाख अट्ठाइस हजार) के रेल राजस्व की बचत होगी, इसके साथ ही पर्यावरण को होने वाले नुकसान में भी अपेक्षित कमी आयेगी।
अब ट्रेन में टीसी के पास ही होगा आरक्षण चार्ट
बरेली। इज्जतनगर मंडल के विभिन्न कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों से आरक्षण चार्ट वर्तमान में दो प्रतियों में प्रिन्ट किया जाता है, जिसमें एक प्रति ट्रेन में…