किच्छा। अगस्त क्रांति के अवसर पर हम हिंदुस्तानी संगठन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 79वें अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन एवं 74वें स्वाधीनता दिवस की स्मृति में तमाम लोगों ने देश को आजाद कराने में अपनी अग्रिम भूमिका निभाने वाले शहीदों को याद कर नमन किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा के नैनीताल लोकसभा प्रभारी लवी सहगल तथा कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष अक्षय बाबा ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गीत गाया। तमाम लोगों को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी लवी सहगल ने कहां की देश की आजादी में अपना सब कुछ बलिदान करने वाले शहीदों को हमेशा याद रखा जाएगा और शहीदों द्वारा दिए गए बलिदान के चलते ही 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ और अंग्रेजों की गुलामी से देशवासियों को मुक्ति मिली।
सहगल ने हम हिंदुस्तानी संस्था के अध्यक्ष दर्शन सिंह हिंदुस्तानी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर क्षेत्र की जनता को देश के महान सपूतों के बारे में जानकारी देने तथा जनता को जागरूक करने के लिए संस्था द्वारा अभियान चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से देश में अनुशासन, एकता तथा आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है तथा देशभक्ति की भावना जागृत होती है। संस्था अध्यक्ष तथा कार्यक्रम आयोजक दर्शन सिंह हिंदुस्तानी ने कहा कि गांधी जी द्वारा’ करो या मरो” का नारा देते हुए 78 वर्ष पूर्व अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का शुभारंभ किया गया था, जिसमें लाखों लोगों ने गिरफ्तारियां दी थी तथा करोड़ों भारतीयों ने इस आंदोलन को सफल बनाया और अंग्रेज भारत छोड़ने पर विवश हुए, किंतु जाते जाते अंग्रेज लोग हमारे देश के तीन टुकड़े कर गए।
उन्होंने अमर शहीदों एवं भारतीय सेना के सम्मान में अपना बहुमूल्य समय देने के लिए सभीका आभार जताया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के उद्धघोष के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भाजपा मंडल महामंत्री नितेश बाला, प्रेम लता चौहान, हिन्द भाटिया, सेवानिवृत्त अध्यापक कुंवर सेन मौर्य, बाला मौर्य, गौरव अरोरा, शिवम, भानु, बलजीत सिंह आदि मौजूद थे।