बागेश्वर: कोलकाता में महिला डाक्टर का रेप के बाद मर्डर का विरोध

✍️ सांकेतिक रुप से ओपीडी बंद कर जिला अस्पताल में चिकित्सकों का प्रदर्शन सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने जिला अस्पताल में…

कोलकाता में महिला डाक्टर का रेप के बाद मर्डर का विरोध



✍️ सांकेतिक रुप से ओपीडी बंद कर जिला अस्पताल में चिकित्सकों का प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने जिला अस्पताल में प्रदर्शन किया और 10 मिनट ओपीडी बंद रखी। कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कालेज और हास्पिटल में महिला डाक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। जिला अस्पताल में भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को कहा।

संघ की शाखा के बैनर तले चिकित्सकों ने कोलकता में ट्रेनी डाक्टर के रेप और मर्डर की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने दोषी को कड़ी सजा देने, मृतक डाक्टर के परिवार को उचित मुआवजा देने, केंद्र सरकार सभी अस्पतालों में सुरक्षा को लेकर अनिवार्य प्रोटोकाल जारी करे। नियम को सख्ती से लागू कराए। सेंट्रल हेल्थकेयर प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाए। जिसके लिए मेडिकल ऐसोसिएशन कमेटी का गठन करे। उन्होंने जिलाधिकारी से जिला अस्पताल की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सात दिन एक सुरक्षा कर्मी की व्यवस्था करने की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष डा. गिरिजा शंकर जोशी, डा. दीपक कुमार, डा. रीमा उपाध्याय, डा. कनुप्रिया चौहान, राजीव उपाध्याय, डा. चंद्र मोहन भैसोड़ा, डा. कल्पना जोशी, डा. प्रीति यादव आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *