बागेश्वर: बकरी चराने गई महिला की गधेरे में बहने से मौत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: तहसील गरुड़ अंतर्गत द्यौनाई के रणकुंणी गांव निवासी एक महिला की गधेरे में बह जाने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी…

अल्मोड़ा के युवक की हल्द्वानी में संदिग्ध हालात में मौत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: तहसील गरुड़ अंतर्गत द्यौनाई के रणकुंणी गांव निवासी एक महिला की गधेरे में बह जाने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

राजस्व पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के रणकुनी निवासी नीमा देवी पत्नी रतन नाथ बकरी चराने के लिए पास के जंगल में गई थी। लौटते समय वह गधेरा पार कर रही थी कि उसका पैर फिसल गया। जिस कारण वह असंतुलित होकर गिर गई गधेरे के पानी उफान में होने के कारण बहकर गरुड़ गंगा नदी में पहुंची गई। नदी के तेज बहाव में बहकर उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तहसीलदार गरुड़ ने बताया कि महिला की रनकुणा गधेरे में बहने से मृत्यु हो गई है। शव को पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय बागेश्वर भेजा जा रहा है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *