ब्रेकिंग न्यूज : प्रदेश में कोरोना ने बनाया महा रिकार्ड, 501 कोरोना संक्रमित मिले, हरिद्वार 172 और यूएस नगर में 171 संक्रमित मिले, बागेश्वर में 10 आर्मी पर्सन कोरोना संक्रमित, सूबे में पांच की हुई मौत

देहरादून/ हल्द्वानी। कोरोना ने उत्तराखंड पर सबसे बड़ा धावा बोला है। आज कोरोना काल का सबसे बड़ा धमाका हुआ है। आज प्रदेश में 501 कोरोना…

देहरादून/ हल्द्वानी। कोरोना ने उत्तराखंड पर सबसे बड़ा धावा बोला है। आज कोरोना काल का सबसे बड़ा धमाका हुआ है। आज प्रदेश में 501 कोरोना मरीज पाए गए हैं। इनमें से 343 तो अकेले उधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में ही मिले हैं। इस तरह सूबे में अब 9402 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें आज 232 लोग स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजे गए। अब प्रदेश में 3283 लोग चिकित्सालयों में अपना उपचार करा रहे हैं। आज प्रदेश में 5 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा इस तरह सूबे में मरने वाले कोरोना सं​क्रमितों की संख्या 117 हो गई है। बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में कुल 11 सेना के जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं।


आज सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार में पाए गए। यहां कुल 172 मामले सामने आए। इनमें से 63 लोग पुराने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए ​हैं। 109 लोगों के यात्रा इतिहास के बारे में विभाग के पास फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
दूसरे स्थान पर आज उधमसिंह नगर रहा। यहां आज कुल 171 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से 30 लोग पुराने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए ​हैं।आठ लोग सर्दी जुखाम की शिकायत लेकर चिकित्सालयों में पहुंचे थे। 127 के यात्रा इतिहास के बारे में विभाग फिलहाल अनभिज्ञ है और 6 प्रवासी हैं।
तीसरे स्थान पर आज नैनीताल रहा। यहां 85 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इनमें से 18लोग पुराने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए ​हैं। पांच सर्दी जुखाम की शिकायत लेकर चिकित्सालय पहुंचे थ। 62 के यात्रा इतिहास के बारे फिलहाल विभाग के पास जानकारी नहीं है। देहरादून में आज 38 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 14 की ट्रेवल हिस्ट्री फिलवक्त विभाग के पास नहीं है। जबकि 24 लोग पुराने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए ​हैं।
बागेश्वर में आज 10 आर्मी पर्सन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पौड़ी में आज 9 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 3 लोग पुराने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए ​हैं और 6 के बारे में फिलहाल विभाग के पास कोई यात्रा इतिहास नहीं है।


उत्तरकाशी में आज 8 कोरोना के मामले आए हैं। इन सभी के बारे में विभाग के पास कोई यात्रा इतिहास फिलवक्त नहीं है। टिहरी में आज चार कोरोना संक्रमित मिले है। इनके यात्रा अतिहास के बारे में अभी विभाग के पास जानकारी नहीं है। पिथौरागढ़ में तीन ऐसे लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जिनके यात्रा इतिहास से अभी विभाग अंजान हैं। रुद्रप्रया्र में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक आर्मी का जवान है और दूसरे के यात्रा इतिहास के बारे में विभाग अंजान है। चमोली और चंपावत में एक —एक कोरोना संक्रमित मिला है। दोनों के यात्रा इतिहास के बारे में विभाग के पास अभी कोई जानकारी नहीं है।
आज प्रदेश में पांच कोरोना पाजिटिवों ने दम भी तोड़ा। एम्स में दो लोगों ने दम तोड़ा। इनमें से एक 76 वर्षीय बुजुर्ग और 55 साल की महिला शामिल हैं। दून मेडिकल कालेज में आज तीन कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। इनमें एक पचास साल की महिला और 37 व 40 वर्षीय पुरूष शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *