सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ढोकाने, नैनीताल में गत दिवस बृहस्पतिवार को 79 एनसीसी बटालियन नैनीताल द्वारा जूनियर व सीनियर डिवीजन कैडेटों की भर्ती की गई।
जूनियर व सीनियर डिवीजन में 14—14 बालक व 11—11 बालिका कैडेट सहित कुल 50 कैडेटों की भर्ती की गई। 79 एनसीसी बटालियन नैनीताल के सूबेदार मेजर पाकेश कुमार चौहान, बीएचएम तारा सिंह, विद्यालय के एएनओ जेडी मनोज पन्त व एएनओ एसडी दीपक कुमार के नेतृत्व में कैडेटों के शारीरिक मानदण्डों का परीक्षण किया गया। प्रधानाचार्य जीआईसी ढोकाने बीके सिंह, डा० मनोज गैड़ा, उदय शंकर भट्ट, हरीश चन्द्र व प्रताप नेगी ने भर्ती पक्रिया में सहयोग किया।