AlmoraBreaking NewsUttarakhand
अल्मोड़ा के कसारदेवी व चितई में खुली अस्थाई पुलिस चौकी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां पुलिस की दो नई अस्थाई चौकियां सृजित की गई है। यह चौकियां कोतवाली अल्मोड़ा अंतर्गत कसारदेवी व चितई में स्थापित की गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने कहा है कि जनता की पहुंच पुलिस तक आसान बनाने के उद्देश्य से ये 02 अस्थाई चौकियां स्थापित की गई हैं। यह कदम अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को चौकस बनाने में मदद के लिए उठाया गया है।
एसएसपी ने इसी क्रम में अस्थाई चौकी कसार देवी में उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह नेगी को प्रभारी बनाया गया है जबकि उनके साथ हेड कांस्टेबल संदीप कुमार पाण्डे, कांस्टेबल विमल टम्टा, सोनू कुमार, कमल किशोर को तैनात किया गया है। अस्थाई चौकी चितई में अपर उप निरीक्षक जयपाल सिंह को प्रभारी बनाया है जबकि उनके साथ पुलिस कर्मचारी आसिफ हुसैन, लक्ष्मण नाथ, सौरभ कुमार को नियुक्त किया है।