सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। कपकोट पुलिस ने 16 बोतल अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि मंगलवार की शाम पुलिस गश्त पर थी। चेकिंग के दौरान बटाल गांव पाकड़ पनी गांव स्थित भगत सिंह मेहरा पुत्र त्रिलोक सिंह मेहरा की दुकान से 16 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ 60 (1)आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।