अयोध्या। 5 अगस्त की शाम से लापता बारबर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।उसका शव एक निर्माणाधीन मकान में लटका मिला शव। इस निर्माणाधीन मकान में 2 दिन से काम नहीं नहीं हो रहा था। पुलिस इस मामले में आत्महत्या की आशंका जता रही है। यह घटना कोतवाली नगर के दिल्ली दरवाजा क्षेत्र की है। मृतक बारबर कोतवाली क्षेत्र के ही ककराही बाजार का रहने वाला था।
अयोध्या ब्रेकिंग : दो दिन से गायब बारबर की निर्माणाधीन मकान में लटकी मिली लाश
RELATED ARTICLES