✍️ जनता की परेशानी देख विधायक ने डीएम को किया निर्देशित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: रसोई गैस उपभोक्ताओं को केवाईसी कराने में हो रही परेशानी को देखते हुए विधायक मनोज तिवारी ने जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की और निर्देशित किया कि नगर के वार्डों व ग्राम सभाओं के केवाईसी के लिए कैंप संचालित किए जाएं।
उल्लेखनीय है कि गैस एजेंसी ने हाल में उपभोक्ताओं को फरमान जारी किया कि वे अपना कनेक्शन की केवाईसी करवा लें, अन्यथा गैस कनेक्शन से वंचित हो सकते हैं। इसके बाद से लोग दूर—दूर से हर रोज यहां गैस एजेंसी पर पहुंच रहे हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। जहां भीड़ लगने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी समस्या को देखते हुए विधायक मनोज तिवारी ने संज्ञान लिया। उन्होंने जिलाधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए कहा कि घरेलू गैस सिलिंडर की केवाईसी के लिए नगर के वार्डों सहित ग्राम सभाओं में कैम्प संचालित किये जाये। उन्होंने यह भी कहा कि आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए जनता भारी परेशानी उठा रही है। उन्होंने नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में नये आधार कैम्प संचालित करने को कहा है।विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन को जनहितों के प्रति संवेदनशील होकर जन समस्याओं का समाधान करना चाहिए।