हल्द्वानी : तहसील कार्यालयों में हो रही आम जन की भारी फजीहत

✒️ पटवारियों की हड़ताल से फरियादी परेशान ✍️ नहीं बन पा रहे एक भी सार्टिफिकेट CNE Haldwani/ पटवारियों की हड़ताल का असर तहसीलों में देखने…

हल्द्वानी : तहसील कार्यालयों में हो रही आम जन की भारी फजीहत

✒️ पटवारियों की हड़ताल से फरियादी परेशान

✍️ नहीं बन पा रहे एक भी सार्टिफिकेट

CNE Haldwani/ पटवारियों की हड़ताल का असर तहसीलों में देखने को मिल रहा है। नैनीताल जनपद की मैदानी तहसीलों में लंबे समय से प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहे हैं। पटवारियों के कार्य बहिष्कार पर रहने के कारण फरियादी इधर-उधर भटक रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि हल्द्वानी तहसील में 270 और लालकुआं तहसील में 98 प्रमाण पत्र अभी तक लंबित पड़े हैं। प्रमाण पत्र न बनने से विभिन्न नौकरी में आवेदन करने वाले वह कॉलेज में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को भारी परेशानी हो रही है।

वहीं उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा का कहना है कि लेखपाल संघ से वार्ता हो चुकी है और जल्द प्रमाण पत्र बनने शुरू हो जाएंगे।

 





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *