HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: चुनाव बहिष्कार का ऐलान वापस, अब ग्रामीण डालेंगे वोट

बागेश्वर: चुनाव बहिष्कार का ऐलान वापस, अब ग्रामीण डालेंगे वोट

✍🏻 कपकोट के बैसौनी गांव में प्रशासन की टीम पहुंची, तीन घंटे वार्ता से बनी बात

Ad Ad

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट विधानसभा के बैसौनी ग्राम पंचायत के राप्रावि पौसारी तोक के मतदाताओं ने संचार सुविधा नहीं होने से लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था। इसके बाद स्वीप की व प्रशासन की टीम मंगलवार को गांव में पहुंची। तीन घंटे की वार्ता के बाद ग्रामीण माने और शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया।

स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी आलोक पांडे ने बताया कि स्वीप टीम कपकोट के सदस्य दयाल चंद्र जोशी, सुरेश राठौर, रामचंद्र जोशी, दीवान सिंह ऐठानी, धीरज कुमार मंगलवार को बैसानी ग्राम पंचायत के तोक बूथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय पौसारी पहुंची। पौसारी के लोगों ने दूरसंचार व्यवस्था न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी थी। टीम ने मतदाताओं से वार्ता की। इससे पूर्व कपकोट के तहसीलदार राजेंद्र विष्ट अपने सहयोगी उप निरीक्षक त्रिभुवन बोरा के साथ बूथ पर पहुंचे थे। वह भी एक घंटे से वार्ता कर रहे थे। दोनों टीमों ने मतदाताओं से तीन घंटे की वार्ता की। इसके बाद सफलता प्राप्त हुई। बीएलओ पुष्पा देवी सहित जैंतुली देवी, हरीश राम, बहादुर राम, खड़क सिंह रावत, साधो सिंह रावत, दयाल सिंह, कलावती, जगदीश आदि ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली। लोकसभा चुनाव में निर्भीक और निष्पक्ष होकर सभी मतदाताओं के द्वारा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की सहमति जताई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments