Mukhtar Ansari Death: हमारी होली आज…’ Krishnanand Rai की पत्नी का मुख्तार की मौत पर पहला प्रतिक्रिया; CM Yogi-PM Modi के लिए कहा…

Mukhtar Ansari Death: Mukhtar Ansari के निधन के बाद Krishnanand Rai की पत्नी अलका राय बेटे पीयूष राय के साथ शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ के…

हमारी होली आज...' Krishnanand Rai की पत्नी का मुख्तार की मौत पर पहला प्रतिक्रिया; CM Yogi-PM Modi के लिए कहा...

Mukhtar Ansari Death: Mukhtar Ansari के निधन के बाद Krishnanand Rai की पत्नी अलका राय बेटे पीयूष राय के साथ शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचीं।

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए खास है. बाबा विश्वनाथ की कृपा से उन्हें न्याय मिला। यहां तक कि वह CBI कोर्ट में भी हार गईं लेकिन उन्हें भगवान पर पूरा भरोसा था जो सही साबित हुआ।

कहा कि यह उन सभी परिवारों के लिए खुशी की बात है जो Mukhtar के कारण अनाथ हो गए थे कि एक अपराधी का अंत हो गया। उन्होंने Yogi और Modi को धन्यवाद भी दिया. साथ ही Mukhtar की मौत को लेकर राज्य सरकार पर लगे आरोपों को गलत माना.

माफिया Mukhtar Ansari की BJP नेता Krishnanand Rai से दुश्मनी थी. उसने धोखे से गाज़ीपुर के गोड़उर में Krishnanand समेत सात लोगों की हत्या करवा दी। Krishnanand होते तो Mukhtar न तो राजनीति में आगे बढ़ पाते और न ही मनोरंजन की दुनिया में.

2002 के विधानसभा चुनाव में Krishnanand Rai ने मोहम्मदाबाद सीट से Mukhtar के बड़े भाई को हराया था. Krishnanand Rai को ब्रिजेश सिंह का समर्थन मिल रहा था जिसके चलते वह Mukhtar अंसारी को हर जगह चुनौती दे रहे थे. इससे मुख्तार काफी परेशान था.

Krishnanand से बदला लेने की फिराक में था. लखनऊ में Mukhtar और Krishnanand आमने-सामने आ गए. दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं. इस घटना में किसी की मौत तो नहीं हुई लेकिन Mukhtar और Krishnanand के बीच दुश्मनी और बढ़ गई. 29 नवंबर 2005 को गाजीपुर में ही एक क्रिकेट मैच का उद्घाटन कर अपने गांव गोड़उर लौटते समय बसनिया चट्टी पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस हमलावरों ने Krishnanand Rai की गाड़ी रोक ली.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *