Shravasti: लोकसभा चुनाव के ठीक पहले BSP सांसद राम शिरोमणि वर्मा को पार्टी से निकाले जाने के बाद टिकट को लेकर बनी स्थिरता अब शून्य में बदल गई है. BSP किस पर दांव लगा सकती है, इसकी चर्चा जोर पकड़ रही है। जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए सभी को SP और BSP के पत्ते खुलने का इंतजार है. भूपेन्द्र पांडे की रिपोर्ट…
2019 के लोकसभा चुनाव में अंबेडकर नगर जिले से राम शिरोमणि वर्मा BJP उम्मीदवार दद्दन मिश्रा को 5,320 वोटों से हराकर सांसद चुने गए. इस चुनाव में जातीय समीकरणों की जुगलबंदी काम आई। सांसद चुने जाने के बाद क्षेत्र से गायब रहने के कारण राम शिरोमणि वर्मा की लोकप्रियता में गिरावट आयी थी. अपने समीकरण को मजबूत करने के लिए उन्होंने नई चालें चलनी शुरू कर दी हैं.
BJP ने अपना उम्मीदवार घोषित कर अटकलों पर विराम लगा दिया
उनकी BJP से नजदीकियों की भी चर्चा शुरू हो गई. इस बीच BJP ने साकेत मिश्रा को अपना उम्मीदवार घोषित कर अटकलों पर विराम लगा दिया. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि राम शिरोमणि वर्मा दूसरी बार लोकसभा चुनाव में हाथी पर सवार नजर आ सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए BJP और SP अपनी जमीन तैयार कर रहे थे. जातीय समीकरण भी इसी आधार पर सुलझाये जा रहे थे.
BSP की खाली जगह कौन भरेगा?
सांसद राम शिरोमणि को अचानक पार्टी से निकाले जाने के बाद उनकी SP से नजदीकियों की चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि, उन्होंने SP से अपनी नजदीकी को खारिज करते हुए बदले माहौल में विकल्प तलाशने की बात स्वीकार की है. अब सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि BSP की खाली सीट को कौन भरेगा. विकल्प के तौर पर बड़े स्थानीय नामों पर विचार किया जा रहा है. इस आधार पर अगर सपा और SP को टिकट मिलता है तो श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से मुकाबला काफी दिलचस्प हो जाएगा।