AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा : रामजन्म भूमि पूजन ऐतिहासिक एवं गौरवशाली क्षण — बिट्टू कर्नाटक
अल्मोड़ा। एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने अयोध्या में रामजन्म भूमि के पूजन कार्यक्रम पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पूरे राष्ट्र के लिए ऐतिहासिक एवं गौरवशाली क्षण है, क्योंकि आज वह दिन है जब सनातन धर्म व रामभक्तों का दशकों से चला आ रहा सपना सच होने जा रहा है। उन्होंने इस आयोजन का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा है कि कोरोनाकाल के चलते वह अपने साथियों के साथ स्वयं अयोध्या नहीं पहुंच सके, लेकिन वह पूरी श्रद्धा से अपने घर पर ही दीप जला रहे हैं। साथ ही राम के चरित्र को आत्मसात कर राम राज्य की परिकल्पना की है। उन्होंने ऐसी ही अपील सभी लोगों से की है।