✍🏾 कांडा में क्षेत्रीय जनता ने ढोल नगाड़ों के साथ निकाली हुंकार रैली
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलांतर्गत पृथक विकासखंड कांडा की मांग को लेकर कांडा कमस्यार की जनता ने कांडा में ढोल नगाड़ों के साथ हुंकार रैली निकाली। रैली में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए लोग शामिल हुए। सभी ने मिलकर निर्णय लिया कि यदि जल्द कांडा ब्लॉक की घोषणा नहीं हुई तो क्षेत्र के 26 गांव के लोग लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस आशय का एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
संघर्ष समिति के लोग शुक्रवार को कालिका मंदिर में एकत्रित हुए। यहां से 95 वर्षीय सोहन सिंह निरंकारी के मार्गदर्शन में हुंकार रैली निकाली। समिति अध्यक्ष अध्यक्ष अधिवक्ता गोविद भंडारी व सह संयोजक अधिवक्ता दीवान सिंह धपोला की अगुवाई में रैली निकाली। रैली कालिका मंदिर से तहसील परिसर तक पहुंची। जिसमें महिलाओं व युवाओं ने हिस्सा लिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वह ब्लॉक की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। ज्ञापनों के माध्यम से सरकारों को भी चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन सरकार की कुंभकर्णी नींद नहीं खुल रही है। अब क्षेत्र के 26 गांव के लोगों ने कांडा विकास खंड की घोषणा नहीं होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी। उन्होंने साफ कहा कि इस बार उन्हें न प्रशासन के लोग मना सकते हैं और न जनप्रतिनिधि। वह वोट के लिए तभी आगे आएंगे, जब ब्लॉक की घोषणाा होगी।
सभा के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर दरपान सिंह धपोला आलम मेहरा, बंशीधर कांडपाल, हीराबलल्लभ जोशी, सोहन सिंह रावत, मोहन लाल आर्य, भवान सिंह धपोला, महिप किशोर, गिरधारी सिंह रावत, दरपान राम टम्टा, भगवान राम, शेखर रावत, मुकेश पाठक, राजेंद्र गैड़ा आदि मौजूद रहे। संचालन सचिव सुरेश रावत ने किया। इधर एसडीएम अनुराग आर्य ने कहा कि संघर्ष समिति के लोगों ने शुक्रवार को उन्हें ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन को जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा