हल्द्वानी ब्रेकिंग : कन्टेनमेंट जोन घोषित कार्तिकेय कालोनी में स्वास्थ्य विभाग की टीम को लटके मिले ताले, पुलिस पहुंची

विक्की पाठकमोटाहल्दू। कोरोना वायरस का खौफ लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो कोरोना को मजाक…

Corona Returns : गरमपानी में कोरोना संक्रमित पाए गए 02 लोग, हड़कंप

विक्की पाठक
मोटाहल्दू।
कोरोना वायरस का खौफ लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो कोरोना को मजाक कें ले रहे हैं। मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र के तहत आने वाली कुसुमखेडा की कार्तिकेय कालोनी में आज ऐसा ही कुछ देखने को मिला। इस माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुची विभाग की टीम को अधिकांश घरों में ताले लटके मिले। कॉलोनी वासियों ने कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य परीक्षण करने गई टीम का इस प्रकार विरोध किया यह बात तो समझ में आयी लेकिन क्यों यह पता नहीं चल सका। जिससे आज दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के अंतर्गत आने वाले हल्द्वानी क्षेत्र के कुसमखेड़ा व आसपास की कॉलोनियों में पिछले दिनों कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों के मिलने से कुछ कॉलोनियों को प्रसाशन द्वारा कंटेनमेंट जोन
घोषित कर दिया था। जिसके बाद आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू से स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची टीम ने जैसे ही कॉलोनी में एंट्री की तो कार्तिकेय कॉलोनी वासियों ने अपने मकानों में बाहर से ताला जड़ दिया व अन्यत्र स्थान को चले गए। जिससे स्वास्थ्य कर्मियों की फजीहत हुई ही इसके साथ ही कोविड-19 के अंतर्गत कंटेनमेंट जोन के नियमों को भी तोड़ा गया है। जबकि कुसुमखेड़ा क्षेत्र की राधिका कॉलोनी में लगभग 24 रैपिड टेस्ट किए गए। इनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। वही हीरानगर क्षेत्र के रुप नगर में लगभग 37 लोगों के रैपिड टेस्ट किए गए वह भी नेगेटिव पाए गए हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हरीश चंद्र पांडे ने बताया कि एक ऐसा मामला उनके संज्ञान में आया है उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुँच चूंकि थी आगे की कार्यवाही जारी है, फिलहाल स्वास्थ विभाग की टीम मौके से वापस लौट गई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *