सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। स्व. राम सिंह धौनी ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक कल रविवार 28 जनवरी को एसबी सिंह निवास धारानौला अल्मोड़ा में होगी।
ट्रस्ट की प्रस्तावित बैठक मे स्वतंत्रता सेनानी राम सिंह धौनी की जन्म तिथि मनाये जाने को लेकर चर्चा होगी। साथ ही अन्य समस्याओं और सरकार के सम्मुख पूर्व मे रखे गये प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। ट्रस्ट के सचिव भूपेंद्र नेगी ने सभी सदस्यों से बैठक में भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि बैठक 3 बजे अपराह्न से आरम्भ होगी।