👉 बैठक में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन अल्मोड़ा का निर्णय
👉 हर माह के दूसरे शनिवार को होगी मासिक बैठक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड पत्रकार यूनियन अल्मोड़ा आगामी फरवरी माह में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके अलावा प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को संगठन की मासिक बैठक होगी। यह निर्णय आज यहां यूनियन की कार्यकारिणी बैठक में लिया गया है।
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन अल्मोड़ा के जिला कार्यकारिणी की बैठक आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. राम सिंह धौनी पुस्तकालय में आयोजित हुई। जिसमें संगठन के भावी कार्यक्रमों व संगठनात्मक बिंदुओं पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से तत्संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए। प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को संगठन की बैठक होगी। इसके अलावा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए शिवेंद्र गोस्वामी को संगठन का प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया। भावी कार्यक्रमों के तहत सर्वप्रथम 21 फरवरी 2024 को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए संगठन के कानूनी सलाहकार एवं कुमाउंनी पत्रिका ‘पहरु’ के संपादक एडवोकेट हयात सिंह रावत को संयोजक मनोनीत करते हुए आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी। इसके अलावा कुछ अन्य संगठनात्मक बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष नवीन उपाध्याय व संचालन जिला महामंत्री चन्दन नेगी ने किया। बैठक में कानूनी सलाहकार डा. हयात सिंह रावत, प्रदेश प्रतिनिधि राजेंद्र रावत, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन जोशी, उपाध्यक्ष अनिल सनवाल, मंत्री नसीम अहमद, कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु लटवाल व संतोष बिष्ट आदि शामिल रहे।