HomeCrimeहल्द्वानी के बनभूलपुरा में दबोचे 02 चरस तस्कर

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में दबोचे 02 चरस तस्कर

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: ​नैनीताल जनपद में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी रोकने के लिए मुस्तैद है। इसी क्रम में वनभूलपुरा थाना पुलिस एवं एएनटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में 02 चरस तस्कर धरे गए। उन दोनों के कब्जे से कुल 208 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में वनभूलपुरा थाने की पुलिस एवं एएनटीएफ की संयुक्त टीम शांति व्यवस्था के लिए गश्त कर रही थी। इसी बीच गौला पार्किंग के समीप एक चाय की दुकान के करीब दो व्यक्तियों के कब्जे से क्रमश: 107 ग्राम व 101 ग्राम चरस बरामद हुई। इनमें सलमान पुत्र नाजिर हुैसन निवासी गफ्फारी मस्जिद के सामने, बनभूलपुरा—नैनीताल तथा इस्लाम पुत्र मो. अजगर निवासी नई बस्ती, बनभूलपुरा—नैनीताल शामिल हैं। दोनों को धारा 8/20 ​एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जरूरी कार्यवाही अमल में लाई गई है। पुलिस ने बताया कि मो. इस्लाम चरस तस्करी में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक निधि शर्मा, कांस्टेबल भूपेंद्र ज्येष्ठा, राजेंद्र जोशी, अरविंद सिंह कार्की शामिल रहे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments