हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी से दुःखद खबर सामने आ रही है, प्रमुख उद्योगपति और बृजलाल हॉस्पिटल के चेयरमैन रमेश पाल (Brij Lal Hospital Chairman Ramesh Pal) का 74 वर्ष की आयु में आज रविवार सुबह हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि आज रविवार सुबह वह अपनी कार से बाजार को निकले थे। लेकिन इसी दौरान अचानक उनके सीने में दर्द उठा। ड्राइवर उन्हें अस्पताल ले गया। जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।
खबर सुनते ही पाल ग्रुप सहित शहर के व्यवसायियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। कल सोमवार सुबह 9 बजे राजपुरा में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।