मोटाहल्दू : सड़क चौड़ीकरण के नाम पर उजाड़ा जा रहा पाड़लीपुर गांव, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिले ग्रामीण

मोटाहल्दू समाचार | राष्ट्रीय राजमार्ग 87/109 में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर अनावश्यक रूप से पाड़लीपुर गांव के ग्रामीणों को उजाड़ा जा रहा है जिससे…

मोटाहल्दू समाचार | राष्ट्रीय राजमार्ग 87/109 में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर अनावश्यक रूप से पाड़लीपुर गांव के ग्रामीणों को उजाड़ा जा रहा है जिससे उनका घर व व्यवसाय का साधन बंद हो रहा है और वह सड़कों पर आने को तैयार हैं।

इसको लेकर आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को मोटाहल्दू चौराहे के पास ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपते हुए मदद की गुहार लगाई है और उनको हाईवे निर्माण में अनावश्यक रूप से ली जा रही जमीन के संबंध में विस्तार से बताया और ग्रामीणों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 109 का निर्माण कर रही कंपनी के लोगों के द्वारा उन्हें बार-बार समय-समय पर धमकाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि 2021 में इस क्षेत्र का नया गजट बन गया है जिसके अनुसार पाड़लीपुर गांव का पूरा हिस्सा राष्ट्रीय राजमार्ग की जद में आ रहा है।

जिससे सभी ग्रामीण बेघर हो रहे हैं, वही ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2014 में हुए सर्वे के अनुसार पाड़लीपुर गांव में सड़क का निर्माण नहीं होना था अब जो 2021 में नया गजट हुआ है उसमें पाडलीपुर गांव को एक सिरे से पूरा हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में जो आर ओ डब्लू निर्धारित था उसके बाद उन्हें सचेत कर दिया गया था कि आगे अब निर्माण नहीं होगा अब सर्विस लाइन के नाम पर एक बार फिर से लोगों को नोटिस थमाए जा रहे हैं और घरों को खाली करने के लिए कहा जा रहा है।

वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि हाईवे निर्माण कर रही संस्था पूंजी पत्तियों के दबाव में आकर पूरे गांव को एक सिरे से खत्म करना चाहती है। ग्रामीणों की समस्या का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय रक्षा में राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने मौके से ही न के उच्च अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से वार्ता करते हुए उक्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों की समस्या का तत्काल प्रभाव से समाधान करने के निर्देश दिए हैं और उन्होंने कहा कि बेवजह किसी को घरों से बेघर नहीं किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट, गगन जोशी, विक्की पाठक, संजय शर्मा, विजय बिष्ट, राजेंद्र शर्मा, गणेश बिरखानी, दीप चंद्र भट्ट, हेम गोश्वमी, शंकर दत्त, सुनील कुमार, नीमा जोशी, कमल मेहता, पुष्कर सिंह थापा, नीमा शर्मा, नंदी जोशी, विशाल गड़िया, बसंती बिष्ट, पुष्पा मेहता, राधा बिरखानी, बंशीधर जोशी, पहलाद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *