अयोध्या। 5 अगस्त को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के आने के कार्यक्रम को लेकर अयोध्या पूरी तरह से सजाया जा रहा है, चार पांच अगस्त 2 दिन अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाएगा। 5 अगस्त को भूमि पूजन के दौरान अयोध्या के संत महंत नेता मंत्री और वीआईपी लोग ही मौजूद रहेंगे। मेहमानों में सिर्फ 200 लोगों की लिस्ट बनी है। दो की रात से अयोध्या की सभी मठ-मंदिर दीयों की रोशनी से जगमगाते दिखेंगे। अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि परिसर के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगे। उसके बाद फिर भूमि पूजन कार्यक्रम शुरू होगा,इस दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इस बीच जिलाधिकारी अनुज झा ने राम की पैड़ी का किया निरीक्षण। राजकीय निर्माण निगम स्वदेश दर्शन इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर को राम की पैड़ी पर टूटी हुई टाइल्स को बदलने, पेड़ों की कटाई छटाई कराकर सुंदर बनाने, घाटों की सफाई कराने के साथ-साथ संपूर्ण राम की पैड़ी की साफ सफाई कराने निर्देश। जिलाधिकारी ने राम की पैड़ी पर लगाई गई लाइटों को भी चेक कराकर खराब लाइटों व झालर को तत्काल बदलने के निर्देश दिए। डीएम अनुज कुमार झा ने यात्री निवास राम घाट अयोध्या में चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां बिना मास्क लगाए कार्य कर रहे मजदूरों को बाहर करवा दिया। डीएम ने बिना मास्क लगाए किसी भी व्यक्ति से कार्य न कराने के दिये निर्देश।