चंपावत समाचार | चंपावत जिला अंतर्गत नदी तल से लगी हुई निजी नाप भूमि, राजस्व भूमि, वन भूमि में उप खनिजों के खदान अथवा चुकान के खनन पट्टों को वर्षा काल के दौरान बाढ़ व अतिवृष्टि से होने वाली जान माल की क्षति के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने 1 जुलाई से 30 सितंबर तक 2023 तक समस्त खनन पट्टाधारकों व अनुज्ञाधारकों के खनन कार्य को प्रतिबंधित किया था।
जहां 30 सितंबर 2023 को वर्षा काल की समाप्ति के दृष्टिगत जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने 1 अक्टूबर 2023 से पुनः जनपद अंतर्गत स्वीकृत उप खनिजों के खनन पट्टा क्षेत्र में अग्रिम आदेशों तक खनन कार्य पर लगाई रोक को हटाते हुए वर्तमान में वैध पट्टों पर 1 अक्टूबर से नियमानुसार खनन कार्य प्रारंभ कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की है।