HomeUttarakhandNainitalधारी न्यूज : हर रोज स्कूल जाने के लिए जंगली रास्ते से...

धारी न्यूज : हर रोज स्कूल जाने के लिए जंगली रास्ते से दस किमी का सफर तय करने वाली हर्षिता ने किया दसवीं में स्कूल टॉप

धारी। धारी विकास खंड के दुदुली ग्रामसभा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुदुली में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बिरसिग्यां गांव की हर्षिता किमटडिंयां की सफलता से ग्रामीण व उसके परिजन खुश हैं। हर्षिता गांव से दस किमी रोजाना दूरी तय कर जंगलों के बीच से जाती थी। उसने अपने दम पर गांव का नाम रोशन किया। गांव में रोड नहीं होने का दंश झेल रही हर्षिता का कहना है कि चाहे स्कूल कितना ही दूर क्यों ना हो लेकिन वह अपनी पढ़ाई बीच में नहीं छोड़ेगी। ग्रामीणों ने छात्रा को उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द्र टम्टा ने कहा कि अपने अच्छे भविष्य के लिए हमारे बच्चे परेशानियों की हर बाधा को यूं ही पार करते जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub