BageshwarUttarakhand
बागेश्वर: कला उत्सव में नवल व संगीता रहे अव्वल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: समग्र शिक्षा के तहत राइंका में कला उत्सव आयोजित हुआ। संगीत शास्त्रीय गायन में नवल किशोर और संगीता जोशी प्रथम रहे। दृश्य कला में पीयूष मेर और विनीता, त्रिआयामी में मनीष कुमार, गायत्री पांडे अव्वल रहे।
स्थानीय खेल खिलौने में ख़ुशी आर्य, देवेश जोशी, नाटक एकल अभिनय में भावना रौतेला, करण कुमार, लोक संगीत वादन में दीपांशु बिष्ट, सूरज कुमार, शास्त्रीय नृत्य में इशिका, पारंपरिक लोकनृत्य में निशा दास प्रथम रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने किया। उन्होंने कला उत्सव के उद्देश्यों की जानकारी छी। मौके पर डाइट प्रवक्ता डा. केएस रावत, संदीप जोशी, नीरज जोशी, पूजा लोहुमी आदि उपस्थित थे।