सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: व्यापारी नेता बबलू नेगी के दुबारा व्यापार संघ का जिलाध्यक्ष बनने पर गरुड़ में व्यापारियों ने खुशी का इजहार किया और गरुड़ पहुंचने पर उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।
रामलीला मंच में आयोजित स्वागत समारोह में व्यापारियों ने कहा कि बबलू नेगी के दोबारा अध्यक्ष बनने से संगठन और मजबूत होगा और व्यापारियों के अधूरे कार्य भी शीघ्र पूरे होंगें। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष बबलू नेगी ने कहा कि वे हमेशा व्यापारी हितों के लिए कार्य करते रहेंगे। इस दौरान व्यापार संघ गरुड़ के अध्यक्ष लक्ष्मी दत्त पांडे, सचिव नवीन खोलिया, कैलाश चंद्र जोशी, गिरीश चंद्र पांडे, पंकज जोशी, रमेश पांडे, भगवत राणा, महेश बिष्ट ठाकुर, रोहित पांडे, हरीश पांडे, सुनील दोसाद, ईश्वरी दत्त कांडपाल आदि उपस्थित थे।