हल्दूचौड़ ब्रेकिंग : नाबालिग लड़की की आज आने वाली थी बारात, लेकिन हल्दी हाथ में पहुंच गई पुलिस..फ़िर क्या हुआ पढें खबर
विक्की पाठक
हल्दूचौड़। यहां एक नाबालिगा के विवाह को बारात आने से पूर्व ही पुलिस ने त्वरित कार्रावाही करते हुये रुकवा दिया। इस जागरुक लड़की ने स्वयं ही 112 पर फोन करके अपनी शादी कराये जाने की शिकायत की थी।
मिली जानकारी के अनुसार दीना डी क्लास निवासी नाबालिक लड़की ने 112 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सूचना दी कि आज जबरन उसके परिवार वालों द्वारा उसकी शादी की जा रही है। घर में हल्दी का कार्यक्रम चल रहा है। इस जानकारी पर पुलिस उसके घर जा धमकी और शादी रुकवाई।
जीजीआईसी दौलिया के पास किराए के मकान में रहने वाले संजय नगर खेड़ा रुद्रपुर निवासी लड़की के परिजनों ने जगदीशपुर दिनेशपुर निवासी युवक से विधि विधान के साथ आज शाम को शुभ लग्न में विवाह तय किया था। उससे पहले ही पुलिस पहुंच गयी और आगे के सभी कार्यक्रम रुकवा दिए हल्दूचौड़ चौकी पुलिस के मुताबिक लड़के वालों को भी बारात न लाने के लिये फोन पर कह दिया गया है । कहा गया है कि जब लड़की बालिग न हो जाए तब तक उसकी शादी ना की जाये। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाए।