अनूप जीना की रिपोर्ट
क्वारब पुल ताजा अपडेट: भवाली-अल्मोड़ा हाइवे के मध्य क्वारब पुल पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण उक्त मार्ग छोटे एवं बड़े वाहनों की आवाजाही हेतु पूर्णतः बंद है। हालांकि उक्त मार्ग से मलबा जेसीबी के माध्यम से हटाया जा चुका है परंतु पहाड़ी से लगातार मलबा आने के कारण यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक सभी वाहनों के आवागमन को रोका गया है। इस दौरान अपने गंतव्यों को जाने वाले वाहनों के लिए रूट अपडेट जारी हुआ है।
➡️ भवाली-अल्मोड़ा जाने वाले यात्री वाहन खैरना पुल से डायवर्ट होकर बाया रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा जायेंगे।
➡️ हल्द्वानी, नैनीताल से बागेश्वर व पिथौरागढ़ को जाने वाले यात्री वाहन भीमताल के खुटानी बैंड से डायवर्ट होकर बाया धानाचूली ➡️पदमपुरी ➡️ शहरफाटक होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
➡️ सभी यात्रियों से अनुरोध है कृपया असुविधा से बचने हेतु अल्मोड़ा अथवा पिथौरागढ़ जाने के लिए उपरोक्त वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें। रूट अपडेट की जानकारी के लिए नैनीताल पुलिस के पुलिस कंट्रोल रूम–9411112979 पर संपर्क कर सकते हैं।
क्वारब पुल अपडेट : सभी वाहनों के आवागमन को शाम 7 से सुबह 7 बजे तक रोका गया
क्वारब पुल अपडेट 7:30PM | उपजिलाधिकारी विपिन पंत ने बताया कि, रात के समय मलबा आने का खतरा हो सकता, जनमानस की सुरक्षा के लिए क्वारब पुल से सभी वाहनों के आवागमन को शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक रोका गया है।
बता दें कि, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और हल्द्वानी को जोड़ने वाले क्वारब पुल पर गुरुवार देर रात 10 बजे करीब भारी मात्रा में मलबा आ गया था। जहां आज शुक्रवार सुबह से ही लगातार जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा था। पुल मार्ग को दिन में हल्के वाहनों के आवागमन के लिए खोल गया, भारी मालवाहक वाहनों के लिए मार्ग प्रतिबंधित किया गया था।
अपडेट : क्वारब पुल हल्के वाहनों के लिए खुला
क्वारब पुल अपडेट 6:20PM | अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग क्वारब पुल के पास मलबा आने से बंद था। जहां आज शुक्रवार सुबह से ही लगातार जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है। फिलहाल उक्त मार्ग को हल्के वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया है, भारी मालवाहक वाहनों के लिए मार्ग प्रतिबंधित किया गया है।
क्वारब पुल अपडेट : रूट डायवर्जन लागू, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ यहां से जाएं वाहन
गरमपानी/सुयालबाड़ी (क्वारब पुल अपडेट) | नैनीताल अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और हल्द्वानी को जोड़ने वाले क्वारब पुल पर गुरुवार देर रात 10 बजे करीब भारी मात्रा में मलबा आ गया। जिससे भवाली अल्मोड़ा नेशनल हाइवे बंद हो गया है।
सूचना पर क्वारब चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां आज सुबह से ही प्रशासन के सहयोग से जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है। कुछ मलबा हटाया गया जिससे फंसे वाहनों को निकाला गया। फिलहाल पुल से वाहनों की आवाजाही बंद है। वाहनों को रूट डायवर्जन कर भेजा जा रहा है। नीचे देखें वीडियो
➡️ भवाली अल्मोड़ा हाइवे पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है।
➡️ अल्मोड़ा जाने वाले यात्री वाहन खैरना से डायवर्ट होकर रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा जायेंगे।
➡️ पिथौरागढ़ जाने वाले यात्री वाहन भीमताल खुटानी मार्ग से गंतव्य को जायेंगे।
नैनीताल पुलिस का सभी यात्रियों से अनुरोध है, कृपया असुविधा से बचने के लिए अल्मोड़ा अथवा पिथौरागढ़ जाने के लिए उपरोक्त वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें। रूट अपडेट की जानकारी के लिए नैनीताल पुलिस के पुलिस कंट्रोल रूम–9411112979 पर संपर्क कर सकते हैं।
मौके पर अल्मोड़ा डीएम विनीत तोमर भी पहुंचे उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। एनएच विभाग के सहायक अभियंता गिरजा किशोर पांडे ने प्रशासन से एक दिन के लिए रूट डायवर्जन लागू करने का अनुरोध किया है जिससे समय रहते पुल को खोला जा सके। पूर्व प्रकाशित खबर…Click Now