अल्मोड़ा। मंगलवार को यहां एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यहां चौघानपाटा में एकत्रित होकर एबीवीपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एबीवीपी का पुतला फूंका। उनका आरोप है कि एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा महिला उत्पीड़न किया गया और एबीवीपी संगठन द्वारा आरोपी का बचाव कर रहे हैं। इसी बात का एनएसयूआई विरोध कर रही थी।
आक्रोशित एनएसयूआई करार्यकर्ताओं ने एबीवीपी की गतिविधियों की कड़ी निंदा की और नारेबाजी की। एनएसयूआइ के प्रदेश माहसचिव गोपाल भट्ट ने कहा कि एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला उत्पीड़न मामले में लिप्त पाए गए हैं और दूसरी ओर एबीवीपी संगठन और भाजपा के लोग ऐसी मानसिकता वाले व्यक्ति का बचाव कर रहे हैं। उन्होंनें कहा कि महिला उत्पीड़न का यह मामला घोर निदंनीय है। जिसका एनएसयूआई पुरजोर विरोध करती है। पुतला फूंकने वालों में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिला संयोजक राहुल खोलिया, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहित भट्ट, गोकुल जोशी, गोपाल सिंह सिजवाली, संजू सिंह, मनोज कनवाल, सोनू, आकाश जंगपांगी, सागर कुमार, कमल पंत, विक्रम सिंह, नरेंद्र सिंह, पवन, करन तिवारी, मोहित बिष्ट, मोहन, कमल बिष्ट आदि शामिल थे
अल्मोड़ा : एनएसयूआइ ने फूंका एबीवीपी का पुतला, जमकर की नारेबाजी
अल्मोड़ा। मंगलवार को यहां एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यहां चौघानपाटा में एकत्रित होकर एबीवीपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एबीवीपी का पुतला फूंका। उनका…