हल्द्वानी समाचार | राज्यभर में हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर चल रहे है, ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से बारिश में नदी नालों के आसपास ना जाने और ना ही नदी नालों को पार करने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी नालों को पार करते नजर आ रहे है।
बीते दिन शनिवार को ही रामनगर के नेशनल हाइवे 309 पर धनगढ़ी नाले में यात्रियों से भरी बस पलट गई थी। मौके पर जेसीबी मशीन मौजूद थी, जिसकी मदद से सभी यात्रियों की जान बच गई। ऐसा ही एक मामला आज हल्द्वानी में देखने को मिला है।
यहां हल्द्वानी में छडायल स्थित प्रेमपुर लोशज्ञानी हाईस्कूल गेट के सामने रकसिया नाले के उफान में हुंडई क्रेटा कार फंस गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि गाड़ी का चालक और अंदर बैठी महिलायें निकल नहीं पाई और अंदर ही फंस गई। मौके पर स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए कार सवारों को बचाने की कवायद शुरू की। कुछ क्षेत्रवासी कार तक पहुंचे और रस्सी बांधकर खुद को और पीड़ितों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो आप नीचे देख सकते हैं।
बता दें कि, नैनीताल जिले में रात से ही लगातार बारिश का दौर जारी है। ऐसे में नदी नालों में खतरा बढ़ जाता है। हल्द्वानी एसडीएम मनीष कुमार ने अपील करते हुए कहा कि, बारिश के दौरान नदी नाले उफान पर रहते है, उस समय कोई भी राहगीर उसे पार ना करें, नाले में पानी कम होने पर ही उसे पार करें।
आई फ्लू के लक्षण, पढ़ें इसमें क्या करें क्या ना करें Click Now |