HomeUttarakhandTehri Garhwalदुःखद उत्तराखंड : बारिश में दीवार टूटने से मलबे में दबे भाई-बहन...

दुःखद उत्तराखंड : बारिश में दीवार टूटने से मलबे में दबे भाई-बहन की मौत

उत्तराखंड के टिहरी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात में हुई बारिश से एक घर की दीवार टूट गई। इस दौरान अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे के ढेर में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ग्राम मरोड़ा में प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूटी। मलबे के ढेर में दबने से प्रवीण दास की 12 वर्षीय पुत्री स्नेहा और 10 वर्षीय पुत्र रणवीर की मौत हो गई, जबकि बच्चों के 60 वर्षीय दादा प्रेमदास के पैर पर हल्की चोट आई है। बच्चों के माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे।

चंबा थानाध्यक्ष एल एस बुटोला ने बताया कि बीती रात 2 बजे के लगभग मरोड़ा क्षेत्र में जमकर बारिश हुई है। सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा, पुलिस चौकी सत्यो रात को मौके पर पहुंची। बच्चों को मलबे से निकाला गया। दोनों बच्चों को 108 सेवा की मदद से पीएचसी सत्यो पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, 5.8 रही तीव्रता Click Now
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments