👉 कपकोट (बागेश्वर) के पूर्व विधायक का आरोप, बयान पर प्रतिक्रिया
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण ने कहा कि कांग्रेस लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर प्रभावितों की समस्याओं के समाधान करने की भरसक कोशिश कर रही है, किंतु भाजपा नेता आपदा प्रभावितों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय गलत बयानबाजी पर उतर आए हैं और सरकार व सरकार के मंत्रियों को गलत फीड बैक दे रहे हैं। ऐसे में प्रभावितों को राहत मिलना मुश्किल हो रहा है।
आज पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री फर्स्वाण ने कहा कि जनपद में आपदा से जनहानि पशु हानि, पुलों, सड़कों व मकानों को हुई है, लेकिन प्रभावित परिवारों को राहत नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री जिले में आकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने के बजाय जिला प्रशासन के साथ बैठक कर वापस चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि कपकोट के दुरस्थ क्षेत्रों में आपदा से उत्पन्न दिक्कतों व नुकसान को जिला प्रशासन मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा की सकन्युदा में चंचल राम को अभी तक किसी भी तरह की आपदा राहत राशि नहीं दी गई है।
इसके अलावा सड़कों का हाल बेहाल है। हरसिंगियाबगड़ में बड़े हादसे की आशंका बनी है। पिंडरघाटी हो या सरयूघाटी, हर जगह बुरे हाल हैं। कांडा कामस्यार में मकान गिरने से मवेशियों को नुकसान हुआ, लेकिन आपदा के मानकों में माना नहीं गया। बनलेख, कीड़ई और होराली में तीन पुल आज तक नहीं बन पाए हैं। जिससे हादसे का खतरा बना है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभारी मंत्री और सांसद आपदा प्रभावितों से मिलने तक नहीं गए, किंतु बूथों की बैठक में जरूर जाते हैं। प्रेसवार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगत डसीला, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपा धपोला, ललित बिष्ट, सुनील भंडारी, ललित गोस्वामी, कुंदन गिरी, राजेन्द्र परिहार आदि मौजूद थे।