HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: टावरों की लीज भूमि का एक माह में हो रेगुलराइजेशन—डीएम

बागेश्वर: टावरों की लीज भूमि का एक माह में हो रेगुलराइजेशन—डीएम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में लगे टॉवरों के लिए लीज पर ली गई भूमि का एक माह के भीतर रेगुलराइजेशन करा लिया जाए, अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

शुक्रवार को जिला कार्यालय में टेलीकॉम समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने जिओ व इंडस संचार कंपनियों को संचालित टॉवरों की लीज रेगुलाईजेशन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के शैडो एरिया के लिए 14 अन्य बीएसएनएल टॉवर को सर्वे कर भूमि चिन्हित करने के निर्देश बीएसएनएल अभियंता को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में मानसून चल रहा है, संचार व्यवस्था दुरूस्त करना अति आवश्यक है, इसलिए सभी संचार संस्थायें अपने-अपने टॉवरों को दुरूस्त रखें। उन्होंने बताया कि जिले में 51 बीएसएनएल टॉवर लगने हैं, सभी के लिए भूमि उपलब्ध करा दी गयी है। बीएसएनएल के अधिकारी ने बताया कि 06 टॉवरों में सिविल कार्य प्रारंभ हो चुका है व 45 टॉवरों में विद्युत संयोजन के लिए आवेदन किया गया है, सिविल कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, अधि0अभि0 विद्युत मो. अफजाल, सिंचाई केके जोशी, पीएमजीएसवाई विजय कृष्ण, सहायक अभियंता लोनिवि भुबन जोशी, प्रभारी महाप्रबंधक उद्योग चन्द्र मोहन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगत सिंह भौर्याल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बालम बिष्ट समेत बीएसएनएल के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments