👉 परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी का आरोप, उग्र आंदोलन की धमकी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। गड़बड़ियां ठीक नहीं होने से आक्रोशित छात्रों ने शनिवार को कुलपति का पुतला फूंका। गड़बड़ी का शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
एनएसयूआइ के पदाधिकारी और छात्र बीडी पांडे कैंपस के गेट पर एकत्र हुए। उन्होंने नारेबाजी के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका। कहा कि परीक्षा परिणामों में निरंतर गड़बड़ी हो रही है। पूर्व में कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा गया, लेकिन अभी तक जांच का आदेश तक नहीं आया।
उन्होंने कहा कि रिणामों की गड़बड़ी भी दुरुस्त नहीं हो सकी है। जिससे विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है।
उन्होंने कहा कि यदि छात्रहितों के साथ कुठाराघात किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान दिपांशु भट्ट, पंकज कुमार, प्रकाश बाछमी, कमलेश गढ़िया, सागर जोशी, बसंत चंदोला, पंकज कुमार, डिगर मेहता, विक्रम राम, राहुल कालाकोटी, हिमांशु जोशी, रविंद्र कांडपाल आदि उपस्थित थे।