हल्द्वानी समाचार | यहां काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, काठगोदाम थाना क्षेत्र के कॉलटैक्स स्थित घर में एक युवक फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। जिसे परिजन इलाज के लिए शनिवार रात एसटीएच लाए थे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मेडिकल चौकी प्रभारी हरिराम ने बताया कि कॉलटैक्स स्थित घर में 43 वर्षीय मंजीत कश्यप संदिग्ध परिस्थिति में फंदे पर लटका मिला था। रविवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।