👉 माफी मांगी, ऐसा न करने की कसम खाई, तब पुलिस ने छोड़ा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः इंटरनेट मीडिया पर बाइक पर स्टंट करते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हुआ। कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। आरोपित युवक की काउंसिलिंग की और उसे भविष्य में इस तरह का स्टंट नहीं करने पर छोड़ा।
बागेश्वर-ताकुला मोटर मार्ग पर चौगांवछीना, देवलधार निवासी एक युवक का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ। बाइक पर स्टंट करता युवक और उसके पीछे बैठा एक अन्य सड़क पर मस्ती कर रहे थे। हाथ छोड़कर बाइक चला रहा था। जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। कोतवाल केएस नेगी ने वीडियो का त्वरित संज्ञान लिया। उन्होंने युवक को बुलाया और उसकी काउंसिलिंग की। चालान भी किया गया। युवक ने माफी मांगी और भविष्य में ऐसा कृत्य नहीं करने की शपथ ली। कोतवाल ने कहा कि बाइक पर स्टंट दिखाकर अपने अनमोल जीवन को खतरे में नहीं डालें। ऐसे युवकों पर पुलिस की नजर है। उनके विरुद्ध भविष्य में सख्त कार्रवाई की जाएगी।