सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः उत्तराखंड में तेजी से फैल रहे जिओ का टू 5जी नेटवर्क अब अल्मोड़ा भी पहुंच गया है। जिसे आज मंगलवार को जियो के कुमाऊं हेड राहुल वक्शी ने लांच किया।
इस मौके पर जियो के कुमाऊं हेड राहुल वक्शी ने यहां एक प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि उत्तराखंड में जियो 5जी नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस सेवा का अल्मोड़ा में आने से स्थानीय व्यापारियों को लाभ मिलेगा। जिओ वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत से एक जीबीपीएस स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। उन्होंने बताया कि देश में जियो टू 5जी नेटवर्क की उपलब्धता वाले शहरों व कस्बों की संख्या बढ़कर अब 5432 हो गई है। प्रेसवार्ता में जीओ अधिकारी चेतन शर्मा, सिद्धार्थ जोशी, दीपक जोशी आदि मौजूद थे। इससे पहले 5 जी नेटवर्क के लांचिंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा के अध्यक्ष सुशील साह बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे।