हल्द्वानी। एआईसीसी सदस्य और मण्डी समिति के पूर्व सभापति सुमित हृदयेश ने तिकोनिया चौराहे पर सरकार के दो दिवसीय लाकडाउन के खिलाफ अपना एक घन्टे का एकल धरना शुरू कर दिया है। वे अकेले धरने पर बैठे हैं और नारों से लिखी पट्टियां लोगों को दिखा कर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं। धरने पर बैठने से पहले उन्होंने कहा की सरकार युवाओं को रोजगार तो दे नहीं सकी अब बेतुके लाकडाउन के नाम पर उनका स्वरोजगार भी छीन रही है। लाक डाउन करके गरीब दिहाडी दारों, खोके फडी और छोटे दुकानदारों के पेट पर लात मारी जा रही है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : सुमित ने शुरू किया तिकोनिया चौराहे पर एक घन्टे का एकल धरना, कर रहे नारेबाजी
हल्द्वानी। एआईसीसी सदस्य और मण्डी समिति के पूर्व सभापति सुमित हृदयेश ने तिकोनिया चौराहे पर सरकार के दो दिवसीय लाकडाउन के खिलाफ अपना एक घन्टे…