HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वरः 14.88 करोड़ की अनुमानित आय का बजट पारित

बागेश्वरः 14.88 करोड़ की अनुमानित आय का बजट पारित

नगरपालिका बोर्ड की बैठक, 14.96 करोड़ के व्यय का लक्ष्य

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः नगर पालिका बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष के लिए 14 करोड़ 88 लाख 94 हजार रुपये का अनुमानित आय बजट रखा गया, जबकि 14 करोड़ 96 लाख 84 हजार रुपये व्यय का लक्ष्य रखा गया। पालिका के रुके हुए कार्य पहले कराने का निर्णय सभासदों ने रखा।

शुक्रवार को पालिका सभागार पर आयोजित बोर्ड बैठक की पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि पालिका की आय बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं। तीन गुना तक पालिका की आय में वृद्धि हुई है। बीते वर्ष पालिका ने शुद्ध 1.50 करोड़ रुपये की आय की। जबकि पूर्व में 50 से 60 लाख रुपये वार्षिक थी। उन्होंने कहा कि उनकी कार्यकाल की यह बैठक अंतिम है। जिसमें रुके हुए कार्य पूरे किए जाएंगे। पार्किंग की नगर में दिक्कत है। छोटी पार्किग बनाई गईं। गरुड़ मार्ग पर पार्किंग का काम बजट के अभाव में रुका है। 2.12 करोड़ रुपये का टेंडर था। शासन से 50 लाख रुपये मिले। पार्किंग पर अभी तक एक करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। राज्य वित्त से 50 लाख रुपये की धनराशि खर्च की गई है। शासन को बजट आवंटित करने के लिए फिर पत्र लिखा गया है।

नगर पालिका बोर्ड बैठक में नदीगांव में निर्माणाधीन रैन बसेरा को जनता को समर्पित करने का निर्णय लिया गया। 52.66 लाख रुपये से यह बन रहा है। जिसके लिए धनराशि मिल गई है। नगर क्षेत्र में कूड़ा एकत्र करने के लिए भी बोर्ड बैठक में अहम निर्णय लिया गया है। जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी। दो छोटे कूड़ा वाहन खरीदे जाएंगे। पालिका शव वाहन भी खरीदेगी। नदीगांव में 18 नाली भूमि पालिका की है। जिस पर प्रशासन अतिक्रमण हटाएगा। इस मौके पर सभासद नीमा दफौटी, धीरेंद्र परिहार, विक्की सुयाल, नीमा देवी, प्रेम हरड़िया, मोहन उप्रेती, नवीन कुमार, कैलाश आर्य, बबीता पांडे, संजय गढ़िया, धीरज कांडपाल, पंकज पांडे आदि उपस्थित थे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments