AlmoraBreaking NewsCovid-19DehradunHaridwarNainitalUdham Singh NagarUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : उधमसिंह नगर, अल्मोड़ा और नैनीताल में फूटा कोरोना बम, 272 नए मरीज मिले प्रदेश में, दो मौतें भी हुईं
हल्द्वानी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन प्रापत हा गया है। आज कोरोना के के 272 पाजिटिव मामले सामने आए हैं। अब तक उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5717 तक पहुंच गया है। जिनमें सबसे अधिक 90 मामले उधमसिंह नगर में मिले हैं। नैनीताल में 77, अल्मोड़ा में आज 31, देहरादून में आज 30, हरिद्वार में 29 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी में 1 केस डिटेक्अ कियश गया। आज चंपावत में 11, पिथौरागढ़ से 2 मामले सामने आए हैं। आज 42 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर भी गए हैं। अब तक 3441 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। अब प्रदेश में 2176 मामले एक्टिव हैं। जबकि 38 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। ओर 62 लोगों की मौत हो चुकी है।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?